खरगोन (अपडेट इंडिया न्यूज)। पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। कसरावद थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल ने बताया कि छह मई को ग्राम भीलगांव के भैरवा बाबा मंदिर में अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी मे रखे पांच हजार रुपये और मंदिर का नाम लिखी हुई चांदी की कटोरी चुराकर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सीसी टीवी कैमरे में चोरी करने वाले व्यक्ति का हुलिया एकलधारिया का 30 वर्षीय धर्मेंद्र पटेल से मिलता है। पुलिस टीम ने धर्मेंद्र की तलाश करते हुए उसे अपने घर से पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ में धर्मेंद्र ने मंदिर में चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपित ने एक माह पहले एक मंदिर से 400 रुपये और पूजन का सामान चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से मंदिर से चोरी किए पांच हजा रुपये और चांदी की कटोरी को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक राेहित काशवानी के निर्देश में बनी टीम में एसडीओपी मंडलेश्वर ध्रुवराजसिंह चौहान, थाना प्रभारी मुवेल, सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार झा, प्रधान आरक्षक रविंद्रसिंह चौहान, आरक्षक प्रवीण सोलंकी, सचिन, मुकेश, विक्कू गाठे, महेंद्र ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा।
