भारत ने बैडमिंटन खेल में अपना इतिहास में नाम दर्ज कराया है। थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम इंडिया ने मलेशिया और डेनमार्क को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के धार जिले के खिलाड़ी प्रियांशु राजावत भी शामिल हैं। उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपना नाम कमाया है। टूर्नामेंट में भारत ने इंडोनेशिया के खिलाफ मैच में तीन-शून्य से बढ़त बनाई। पहला मैच में लक्ष्य सेन और एंथोनी सिनिसुका के बीच खेला गया। इसमें लक्ष्य ने एंथोनी को आठ-21, 21-17, 21-16 से हराया। दूसरा मैच डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत और जोनातन क्रिस्टी के बीच खेला गया। जिसमें किदांबी ने क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराया। गौरतलब है कि इसके पहले ओलंपिक में नीरज कुमार ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड बनाया था। इसके बाद यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई है। भारतीय टीम की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

